रोपड़: पंजाब में डीजीपी गौरव यादव द्वारा क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जेल में बंद दो गैंगस्टरों के अलग-अलग ठिकानों से 6 पिस्टल बरामद की हैं। एक पिस्टल ऑस्ट्रिया निर्मित 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल, चाइना सीएफ-98 और 4 देशी बताई जा रही हैं।
इसके साथ ही 315 बोर पिस्टल के साथ 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि तरणजीत सिंह उर्फ तन्ना को एफआईआर संख्या 117 यू/एस 384, 120बी और 25 के मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था, जिससे पूछताछ में पता चला कि तन्ना को पाकिस्तान स्थित आईएसवाईएफ प्रमुख लखबीर सिंह रोड़े द्वारा सीमा पार से तस्करी कर लाए गए 11 अत्याधुनिक हथियारों की खेप मिली थी, जिनमें से पुलिस ने 9 हथियार बरामद किए थे और दो अभी भी उसके पास हैं।
एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि तरनजोत तन्ना के खुलासे पर पुलिस ने कपूरथला जेल से एक और गैंगस्टर जसपाल सिंह उर्फ जस्सी को भी लाकर उसके एक सहयोगी लाडी के घर से दो देशी पिस्टल बरामद की। इस बरामदगी के साथ, सीआईए फतेहगढ़ साहिब की टीम ने पाकिस्तान से लखबीर रोडे द्वारा भेजे गए हथियार की खेप का पूरा हिस्सा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। गौरतलब है कि तरणजीत तन्ना का नाम हाल ही में जिला बठिंडा से जबरन वसूली के एक मामले में भी सामने आया था।