जालंधर (वरुण)। एसएसपी स्वपन शर्मा के दिशा निर्देशों पर अलग-अलग थानों की पुलिस ने 4 नशा तस्करों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वर्मा उर्फ लूटा पुत्र लाल चंद निवासी मोहल्ला बागवाला, सुच्चा सिंह पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी थमूवाल के तौर पर बताई गई है। डीएसपी जसबिंदर सिंह, थाना शाहकोट प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि एएसआई लखबीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान शक पड़ने पर एक युवक को चैकिंग के लिए रोका। जिसने अपनी पहचान हन्नी वर्मा के तौर पर बताई।उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 5 ग्राम हैरोइन, 20,450 भारती करंसी बरामद हुई।

इसी तरह एएसआई बलबीर चंद ने पुलिस टीम सहित बुढणवाल मोहल्ला बागवाला ने मोटरसाइकिल पीबी08 सीजी7920 को रोका, सवार चालक ने अपनी पहचान सुच्चा सिंह के तौर पर बताई। मोटरसाइकिल के पीछे प्लास्टिक का बोरा बांधा हुआ था। जब उसे खोला तो उसमें बजनदार ट्यूब निकली। तलाशी लेने पर उसमें से 60 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसी तरह थाना लोहियां की पुलिस ने 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जसबिंदर सिंह, थाना लोहियां प्रभारी अवतार सिहं ने बताया कि आरोपी बलजीत सिंह पुत्र बूड़ सिंह के खिलाफ 21-2-2021 को धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ तिरलोचन सिहं पुत्र इंद्र सिंह निवासी रामपुर थाना सुल्तानपुर लोधी कपूरथला के बेटे प्रीवार को विदेश भेजने के नाम पर 55 लाख रुपए की ठगी मारी थी। आरोपी इस मामले में फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया।