नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कोहली का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से गायब हो गया था इसके बाद फैंस में बैचेनी और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कई यूजर्स जब उनका प्रोफाइल सर्च कर रहे थे तो User Not Found नजर आने लगा। इससे यह कयास लगाए जाने लगे कि किंग कोहली ने अपना अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट कर दिया है।
अनुष्का ने पूछे फैंस से सवाल
कोहली की इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है। उनके 270 मिलियन (27 करोड़) फोलोअर्स हैं। ऐसे में अकाउंट के अचानक गायब होने जाने पर फैंस ने सवाल उठाने शुरु कर दिए। कई फैंस ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में भी इसको लेकर कई तरह के सवाल किए और पूछा कि कोहली कहां पर हैं? हालांकि कुछ घंटों के बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट हो गया। अकाउंट के वापिस आते ही फैंस ने राहत की सांस ली है। फिलहाल कोहली या उनकी टीम की ओर से इस पूरे मामले पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट तकनीकी कारणों के चलते डिएक्टिव हुआ था या फिर कोहली का यह अपना फैसला था। यहां सवाल यह भी आ रहा है कि क्या कोहली का अकाउंट हैक तो नहीं हुआ था। वैसे इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार सुबह से सर्च में नजर आना बंद हो गया था। उनके प्रोफाइल पर Profile Isnt Available दिख रहा है।
दूसरे सोशल मीडिया हुए डिएक्टिवेट
इंस्टाग्राम अकाउंट के डिएक्टिव होने के बाद कोहली दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव थे। उनका एक्स अकाउंट एक्टिव था। इसके बाद कई तरह के अनुमान फैंस के द्वारा लगाए जाने लगे। 37 साल के कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लंदन वापिस आए है। वो अब आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते दिखेंगे जहां टीम खिताब बचाने के लिए उतरेगी।
कोहली की अब हाल की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रही है। अक्टूबर में चार महीने के ब्रेक के बाद वापसी करने वाली कोहली ने अब नौ वनडे में 616 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं। इस दौरान वो कुछ समय के लिए आईसीसी ओडीआई बैटिंग रैकिंग में नवंबर 1 बल्लेबाज भी बने थे हालांकि बाद में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
