फगवाड़ाः जालंधर की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ़) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए फगवाड़ा के सतनामपुरा इलाके से एक्टिवा सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनजोत सिंह उर्फ मोंटी पुत्र मखण सिंह निवासी गाँव समराडी, जिला जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 503 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल बरामद की है।
एसटीएफ़ के एएसआई परमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नशा तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर एक्टिवा सवार युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है और नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
