अमृतसरः जिले में देहात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रॉस बॉर्डर नशा तस्कर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 51.5 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने 103 पैकेटों में पैक से हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
इस मामले को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के सीधे संपर्क में थे। वे सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे। आरोपियों के मोबाइल फोन की गहन जांच के दौरान कई अहम डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनमें कॉल रिकॉर्ड और चैट्स शामिल हैं।
ये जानकारियां नेटवर्क की गहराई को उजागर करती हैं। इस मामले में थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक खंगालने में जुटी है। इसका उद्देश्य पूरे गिरोह को जड़ से खत्म करना है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नार्को-टेरर और ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। राज्य को नशा-मुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव सख्त कदम उठाए जाएंगे।
