कपूरथला: पावन नगर सुल्तानपुर लोधी में लुटेरों और चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। दिनोदिन बढ़ रही लूट की घटनाओं के कारण शहर वासियों में डर और अंसुरक्षा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं ताजा मामला इलेक्ट्रॉनिक दुकान के कर्मी पर तेजधार हथियार से हमला करके लूटने का सामने आया है। घटना संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित सूर्य ने बताया कि वह आर्य समाज चौक स्थित एक बिजली की दुकान पर नौकरी करता है।
रात को दुकान बंद करने के बाद जब वह घर की तरफ जा रहा था तो 36 गली (दीवाना मोहल्ला) के पास 2 मोटरसाइकिल सवार उसका पीछा करने लगे। शक होने पर वह पूरियां मोहल्ले की तरफ जाने के बजाय सदर बाजार रूट से घर के पास पहुंचा, जहां दोनों लुटेरों ने उसे घेरकर तेजधार हथियार दिखा कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक लुटेरे ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और जबरदस्ती मोबाइल फोन भी हथियाने की कोशिश की।
सूर्य के चिल्लाने पर घर से उसका भाई सनी और माता बाहर आ गए, जिन्हें देखकर लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि जाते समय उसने एक लुटेरे से मुंह बंधा मफलर उतार लिया था। इस दौरान उसकी लुटेरे के साथ हाथापाई भी हुई थी। इस मौके पर सूर्य के भाई सनी ने कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और मेहनत-मज़दूरी कर घर का गुजारा करते हैं।
लेकिन शहर में रोजाना बढ़ रही लूट की घटनाओं के कारण आम लोग बहुत परेशान हैं। वहीं पूर्व शहरी प्रधान और पार्षद संजीव ने कहा कि शहर में बढ़ता क्राइम चिंताजनक है। उन्होंने नव-नियुक्त एसएचओ हरिंदर सिंह से अपील की कि लूट और चोरी की घटनाओं को तुरंत रोक कर दोषियों को कठोर सजा दी जाए। इस संबंध में एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और पुलिस द्वारा जांच जारी है। उन्होंने दावा किया कि दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
