मोहाली: पंजाब के मोहाली में आबकारी विभाग ने पेलैसे में दबिश दी। जहां बिना परमिट के शराब परोसने वाले मैरिज पैलेस पर कार्रवाई की गई। एक्साइज डिपार्टमेंट ने एनफोर्समेंट अभियान के तहत, बनूर के रॉयल मैरिज पैलेस में यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एक्साइज अधिकारी अशोक कुमार ने किया। यह छापेमारी एक्साइज कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल, असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज अशोक चल्होत्रा तथा ईटीओ देवान चंद के निर्देशों पर की गई।
Royal Marriage Palace में एक्साइज विभा* ग की दबि*श, के* स द* र्ज#ExciseDepartment #RoyalMarriagePalace#RaidAction #CaseRegistered #ExciseRaid #PunjabNews#BreakingNews #LawAndOrder #LocalUpdates pic.twitter.com/bJXFxn8VmK
— Encounter India (@Encounter_India) January 30, 2026
जांच के दौरान पाया गया कि बिना जरूरी कानूनी परमिट के शराब परोसी जा रही थी। उल्लंघन की पुष्टि होने पर, एक्साइज डिपार्टमेंट ने तुरंत कार्रवाई की और मैरिज पैलेस के मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया। केस बनूर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि यह अभियान एक्साइज कमिश्नर जतिंदर जोरवाल, असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) अशोक चलहोत्रा और ईटीओ दीवान चंद के निर्देशों पर चलाया जा रहा है। डिपार्टमेंट की टीमें एक्साइज कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल और अन्य इवेंट वेन्यू पर लगातार नजर रख रही हैं। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि एक्साइज नियमों को ठीक से लागू करने के लिए, बिना इजाजत के शराब परोसकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
