कपूरथला: जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर लोधी की ओर आ रहा एक पेट्रोल से भरा टैंकर तेज़ रफ़्तार कार के कारण अनियंत्रित होकर लाना मंडी क्षेत्र में पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा पेट्रोल सड़क और आसपास की जमीन पर तेजी से फैल गया, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया। परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर बुलाई गईं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की आग लगने या बड़े हादसे से बचा जा सके।
पेट्रोल की बड़ी मात्रा में फैलने के कारण खतरों को देख पुलिस ने आसपास रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा। प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त हिदायतें दी गईं कि वे घटना स्थल के नजदीक न आएं और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें। इस गंभीर और संवेदनशील स्थिति के दौरान एक शर्मनाक दृश्य भी सामने आया। पेट्रोल जमीन पर फैलते ही कुछ स्थानीय लोग बाल्टियों और डब्बों में पेट्रोल भर कर ले जाते नजर आए। हैरानी की बात यह थी कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी कुछ लोगों से पुलिस ने सिर्फ “दो लीटर पेट्रोल” भरने की अनुमति मांगी।
स्थिति की नाजुकता को समझते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया और पेट्रोल भर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल जेसीबी मशीनें, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों की निगरानी में टैंकर को सीधा करने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही जमीन पर फैले पेट्रोल को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे घटना स्थल से दूर रहें, किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
