जालंधर, ENS: पीएपी में पहुंचे सीएम भगवंत मान ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। सीएम ने इसके बाद स्कॉलरशिप स्कीम के बच्चों को चैक बांटे। इसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री और वित्त मंत्री चीमा ने भी बच्चों को स्कालरशिप स्कीम के चैक दिए। पवन टीनू ने कहा कि बच्चों आज सीएम मान ने स्कॉलरशिप दिए, जिसके कारण आज भारी संख्या में बच्चे अपना बेहतर भविष्य बनाने में कामयाब हो रहे है। ऐसे में बच्चे डॉक्टर, जज सहित अन्य डिग्रियां हासिल करके बड़े सपनों को स्कीम के जरिए साकार कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम को कांग्रेस सरकार की ओर खत्म कर दिया था। जिसके बाद मान सरकार ने इस स्कीम को दोबारा से शुरू किया और लाखों की गिनती में बच्चों ने स्कीम का फायदा उठाया और बेहतर भविष्य बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि आज गरीब परिवार से संबंधित बच्चे बेहतर भविष्य बनने के सपने को साकार होता देखने के बाद भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान 164 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। जिसके बाद कुछ माह के लिए सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी ने घोटाला करने वाली ब्लैकलिस्ट यूनिवर्सिटी के 102 करोड़ रुपए माफ कर दिए।
इस दौरान सासंद चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनावों में 2 सीटों से चुनाव हार गए थे और उसके बाद वह विदेश में चले गए। विदेश में सासंद चन्नी एक साल तक रहे। इस दौरान उनके भांजे पर ईडी की रेड में भारी मात्रा में कैश और अन्य सामान बरामद किया गया। जिसके बाद चन्नी विदेश दौरे से वापिस लौटी तो भाजपा द्वारा उनके भांजे का केस का कुछ पता नहीं चला और ना ही ईडी की टीम ने कभी सासंद चन्नी को इस केस में बुलाया और ना ही उनके भांजे को जांच में बुलाया गया।
पवन टीनू ने कहा कि टकसाली शमशेर सिंह दूल्लों ने कहा कि सासंद चन्नी कांग्रेस की सोच का आदमी नहीं है। वह विधायक पद के दौरान 2007 से 2012 तक अकाली दल मान और अकाली दल बादल में रह चुके है। उसके बाद वह पीपीपी पार्टी में रहें और उसके बाद सासंद चन्नी ने आजाद चुनाव भी लड़े। टीनू ने शमशेर सिंह दूल्लों के बयानों का नाम लेकर कहा कि वह सासंद चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर इतना बड़ा पद दे दिया गया। उन्होंने कहा कि वह शकी इंसान है और पार्टियां बदलते रहे है और पता नहीं अब वह किस पार्टी में चले जाए।
टीनू ने भाजपा में जाने को लेकर कहा कि जिस तरह से भाजपा के साथ सासंद चन्नी के लिंक है और उनके भांजे पर सख्त एक्शन नहीं लिया गया। 111 दिन मुख्यमंत्री के दौरान जमकर करप्शन हुई, लेकिन ईडी ने उनसे पूछताछ नहीं की। टीनू ने कहा कि कुछ लोग यह भी कह रहे है कि विदेश दौरे से लौटने के बाद उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। वहीं देश के पीएम मोदी को लेकर कहा कि 13 वें उन्हें पंजाब की याद आई है। पंजाब में आई बाढ़ को लेकर अभी तक केंद्र की ओर से पैसे नहीं दिए गए। अब मनरेगा मजदूरों की रोजी रोटी भाजपा ने छीन ली है। इन मजदूरों में से 90 प्रतिशत एससी जाति से संबंधित है।
