ऊना/सुशील पंडित: भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के युवाओं हेतु अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 9 से 17 मार्च तक हमीरपुर में किया जा रहा है। यह रैली अनु स्पोर्ट्स ग्राउंड एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर हमीरपुर में होगी।
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, कर्नल श्रीधर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया है, उनके एडमिट कार्ड वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, साथ ही अभ्यर्थियों को ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है।
उन्होंने सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से आहवान किया है कि वे एडमिट कार्ड का उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंटआउट अपने साथ लाएं, ताकि प्रवेश के दौरान बारकोड स्कैनिंग में किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके साथ ही वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती रैली से संबंधित अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
श्रीधर ने बताया कि रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो-दो स्वप्रमाणित छायाप्रतियां लाना अनिवार्य होगा। इनमें प्रमुख रूप से एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ओपन स्कूल प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, डोगरा, चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। एनसीसी, खेल एवं भूतपूर्व सैनिक आश्रितों से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हों) भी निर्धारित नियमों के अनुसार प्रस्तुत करने होंगे।
उन्होंने कहा कि बोनस अंकों से संबंधित प्रमाण पत्र केवल भर्ती रैली के दौरान ही स्वीकार किए जाएंगे तथा निर्धारित तिथि के अतिरिक्त किसी अन्य दिन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रैली में भाग लेकर इस मौके का लाभ उठाएं।
