मोहालीः पंजाब भाजपा के पूर्व सचिव सुखपाल सरां को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी में कहा गया है कि “15 दिनों के अंदर नतीजा मिल जाएगा,” जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, सुखपाल सरां ने इस संबंध में डीजीपी पंजाब को ईमेल के माध्यम से औपचारिक शिकायत भेजी है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सुखपाल सरां ने श्री हरमंदिर साहिब में मरियादा भंग करने वाले एक मुस्लिम युवक के खिलाफ बठिंडा के एसएसपी के सामने शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत के बाद ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि धमकियों को गंभीरता से लिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
