मोहालीः पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहाली के थाना बलोंगी में तैनात ए.एस.आई. बीर चंद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उक्त ए.एस.आई. ने एक लड़ाई-झगड़े के मामले में नामजद व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार बीर चंद ने 1 लाख 25 हजार रुपये की मांग की थी। मामले की शिकायत मिलने पर विजिलैंस ब्यूरो ने पूरी योजना के तहत ट्रैप लगाया, जिसके दौरान आरोपी अधिकारी को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय पकड़ लिया गया।
विजिलैंस ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले से जुड़े अन्य पक्षों की भी गहराई से जांच की जा रही है। विजिलैंस ब्यूरो ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम और तेज की जाएगी और लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो तुरंत विजिलैंस ब्यूरो से संपर्क करें।
