लुधियानाः जिले के ढंडारी खुर्द इलाके में रेलवे लाइन पर भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, लोगों ने रेलवे लाइनों पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों की ओर से ट्रेनों को भी रोका। पत्रकारों से बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेलवे लाइनों के एक तरफ जीटी रोड है और दूसरी तरफ उनका रहने-बैठने का इलाका है।
रेलवे द्वारा अब इस रास्ते पर आसपास पक्की दीवारें बनाकर रास्ते को बंद करने की कोशिश कर रहा है। जिस वजह से उन्हें आने-जाने के लिए 5 से 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर आज गुस्से में आकर इलाका निवासियों द्वारा रेलवे लाइनों पर धरना लगाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें सिर्फ दो से तीन फुट की जगह चाहिए जिससे वे पैदल लाइन पार कर सकें।
इस मौके पर वार्ड नंबर 32 के पार्षद कमल बोपराये पहुंचे और उन्होंने मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों से बात की। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने इस रास्ते को पार करने के लिए दो से तीन फुट की जगह छोड़ देने की बात कही गई। काफी देर तक चले हंगामें को लेकर पार्षद द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाकर धरना खत्म करवा दिया गया है।
