अहमदाबादः कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिलने की घटना सामने आई है। इस धमकी को लेकर जहां यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कर्मियों में भी दहशत का माहौल पाया गया। जिसके बाद इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मिलते ही विमान को सुरक्षित रूप से अहमदाबाद में लैंड कराया गया।
आपात लैंडिंग की सूचना मिलते ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तैनात बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों की टीम और सीआईएसएफ के जवान तुरंत सक्रिय हो गए। पूरे एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। रनवे के आसपास और विमान के पास अनधिकृत आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतारकर उनकी गहन जांच की गई, वहीं विमान और पूरे सामान की भी सुरक्षा जांच की जा रही है।
फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है और जांच एजेंसियां धमकी की सत्यता का पता लगाने में जुटी हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही। इसके बाद विमान में सवार सभी 180 यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों को टर्मिनल के एक सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया, ताकि जांच प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। एयरपोर्ट पर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया।
