लुधियानाः लोहारा पुल के पास चलती कार में आग लग गई। इस घटना में देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि घटना में चालक का बचाव रहा। जिसके बाद चालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें दूर से ही दिखाई देर रही थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में कार जलकर राख हो गई।
पुल के पास चलती गाड़ी में लगी भी*षण आ*ग #MovingCarFire #MassiveFire #BridgeIncident #CarCaughtFire #FireAccident #ViralVideo #SeeVideo #encounternews pic.twitter.com/FBA2emKYLy
— Encounter India (@Encounter_India) January 30, 2026
