कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला पुरी में एक रिहायशी घर के अंदर चर्च खुलने और नॉइज पॉल्यूशन को लेकर विरोध तेज हो गया है। पुरी मोहल्ला वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट कुमार पुरी की लीडरशिप में एक डेलीगेशन ने पहले एसडीएम सुल्तानपुर लोधी को लिखकर शिकायत दी। इसके बाद डेलीगेशन ने इस मामले को लेकर DSP सुल्तानपुर लोधी से मुलाकात की और सख्त एक्शन लेने की मांग की।
डेलीगेशन ने कहा कि रिहायशी इलाके में एक घर के अंदर एन्टियन चर्च के नाम पर धार्मिक एक्टिविटी चल रही हैं, जहां लाउडस्पीकर की तेज आवाज से नॉइज पॉल्यूशन फैल रहा है। लोगों के मुताबिक, इससे बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
शिकायत में कहा गया कि रिहायशी घर में चर्च चलाना और तय स्टैंडर्ड से ज्यादा शोर करना कानून का उल्लंघन है। लोगों ने मांग की है कि नॉइज पॉल्यूशन नियमों के तहत तुरंत कार्रवाई करके लाउडस्पीकर पर बैन लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इलाके के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। अब सबकी निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर हैं।
