मंडी डब्बवालीः मंडी डबवाली में सर्दी की लंबी रातें चोरों के लिए ‘रामबाण’ साबित हो रही हैं। यही कारण है कि चोरों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं देर रात यहां गोल बाजार स्थित चौधरी देवी लाल मार्केट में चोरों ने राजवीर ज्वेलर्स को निशाना बनाकर लाखों रुपये के चांदी-सोने के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। वारदात शटर तोड़ कर अंजाम दी गई। यह दुकान गोल बाजार चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर है।
पुलिस के मुताबिक सुबह तक (करीब 4 बजे) पुलिस टीम गश्त पर थी, इसलिए संभावना है कि वारदात उसके बाद की गई हो। घटना का खुलासा आज सुबह तब हुआ, जब बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हुई और दुकान का शटर टूटा हुआ दिखा। सूचना मिलते ही गोल बाजार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायज़ा लिया।
राजवीर ज्वेलर्स के मालिक राजिंदर सोनी निवासी खुईयाँ मलकाणा ने बताया कि चोरों ने सबल आदि के साथ शटर को एक तरफ से उखाड़ कर दुकान में दाखिल होकर डिस्प्ले काउंटर में रखे लगभग 2 किलो चांदी के आभूषण, करीब 6-7 ग्राम सोने के कोके, लाकेट व नथ और लगभग 10-12 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार इस वारदात में 9 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
दूसरी तरफ गोल बाजार चौकी के मुखी अशोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे तक पुलिस गश्त जारी थी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से जांच में कठिनाइयाँ आ रही हैं। फिलहाल चोरों का सुराग लगाने के लिए कोशिशें जारी हैं।
