कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र की सियासत उस समय गरमा गई जब इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन और अर्जुन अवॉर्डी सज्जन सिंह चीमा ने विधायक राणा इंदर प्रताप पर तीखा और सीधा पॉलिटिकल अटैक किया। उन्होंने कहा कि मान सरकार के रिकॉर्ड तोड़ विकास से विपक्ष डिप्रेशन में है, जिसकी वजह से वे हर दिन बेतुके और गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन और सुल्तानपुर लोधी हलके से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज सज्जन सिंह चीमा ने MLA राणा इंदर प्रताप सिंह को “सुल्तानपुर लोधी का राजा वड़िंग” कहा। उन्होंने कहा कि राणा इंदर प्रताप को गलतफहमी हो गई है कि वे खुद मुख्यमंत्री हैं और सारा विकास उन्हीं की बदौलत हो रहा है।
सज्जन चीमा ने साफ शब्दों में कहा कि सुल्तानपुर लोधी में आने वाली सभी विकास ग्रांट आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मेहरबानी से आ रही हैं, लेकिन विधायक राणा इंदर प्रताप अनजान ऑफिस क्लर्कों से अधूरी लिस्ट लेकर मीडिया में आते हैं और दावा करते हैं कि ये सभी काम उन्होंने किए हैं, जो पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ का पुलिंदा है। चीमा ने चुनौती दी कि अगर राणा इंदर प्रताप सच में दावा करते हैं कि उन्होंने विकास किया है, तो उन्हें यह साफ करना चाहिए कि वह यह पैसा अपने निजी खजाने से लाए हैं या अपने किसी वित्त मंत्री से। नहीं तो, उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का खुले दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए।
चीमा ने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के लोग अब बहुत समझदार हो गए हैं और वे समझ गए हैं कि राणा परिवार सालों से झूठी राजनीति और खोखले दावों के दम पर चल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग इसका करारा जवाब देंगे। उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 4 सालों में अपने इलाके में जो विकास किया है, वह राणा परिवार पिछले 24 सालों में भी नहीं कर सका। “अगर राणा परिवार यह साबित कर दे कि उन्होंने उनसे ज्यादा काम किया है, तो वह राजनीति छोड़ने को तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि मान सरकार युवाओं को खेलों की तरफ मोटिवेट कर रही है, स्कूलों का रंग-ढंग बदला जा रहा है, स्टेडियम डिवैल्प किए जा रहे हैं और पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सूरत ऐतिहासिक तरीके से बदली जा रही है, लेकिन विपक्षी पार्टियां सरकार की ग्रांट पर अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही हैं।
आखिर में सज्जन चीमा ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष इतना घमंडी है कि उनके बयान अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा, “लोग अब कॉमेडी शो से नहीं, बल्कि विपक्षी नेताओं के बयान देखकर एंटरटेन हो रहे हैं।”
