कोरबाः जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है। अब चोर रेलवे पटरी को भी निशाना बना रहे हैं। चोर रेलवे पटरी का लोहा काटकर ले गए। चोरों ने अब तक 2 करोड़ रुपए का रेलवे का सामान चुरा लिया है। इनमें ट्रैक, लोहे की प्लेटें और भारी मशीनरी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा से कुचेना जटगा 60-65 किलोमीटर के रेंज में करोड़ों के सामान गायब मिले। चोरी की वारदात अलग-अलग दिनों में हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं 17 जनवरी को लोहे के ब्रिज की चोरी हुई थी। दरअसल, गेवरा-पेंड्रा नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। करीब 2 करोड़ रुपए की रेल सामग्री चोरी हुई है। यह रेल लाइन शिवाकृति प्राइवेट कंपनी द्वारा बिछाई जा रही है। कंपनी प्रबंधन ने बांकी मोंगरा और कटघोरा थानों में शिकायत दर्ज कराई है।

कंपनी के मुताबिक चोर नई बिछाई जा रही रेल लाइनों को काटकर ले गए हैं। इससे न केवल करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, बल्कि परियोजना की समय-सीमा पर भी असर पड़ रहा है। निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी और मजदूर लगातार हो रही इन वारदातों से डर में हैं। चोरों ने निर्माण स्थल पर खड़ी एक हाइड्रा मशीन के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे मशीनरी को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदातें मुख्य रूप से रात के समय होती हैं। सुनसान इलाकों और सुरक्षा व्यवस्था की कमी का फायदा उठाकर कबाड़ चोर सक्रिय हो गए हैं।
शिवाकृति प्राइवेट कंपनी ने उरगा से लेकर पेंड्रा तक रेल लाइन बिछाने का काम लिया है। इससे पहले उरगा इलाके में भी चोरी की घटना हुई थी। हाल ही में कुसमुंडा से 65 किलोमीटर दूर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि रेल लाइन निर्माण में चोरी की शिकायत मिली है और पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
