जालंधर, ENS: फिल्लौर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां देर रात शिव मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अश्विनी कुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। इस घटना में सड़क के बीच पड़े शव और बाइक के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर बाइक को साइड करवा और संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया।सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक राहगीर से सूचना मिली थी कि शिव मंदिर के पास एक एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी और एक युवक लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा था।
जांच में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी और चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। उन्होंने बाइक साइड करवा शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी फिल्लौर पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और एम्बुलेंस के जरिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भिजवा दिया है और पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाली अज्ञात गाड़ी का पता लगाया जा सके।
