जीरकपुर। शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां, PR-7 एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ़्तार फॉर्च्यूनर कार ने सवारियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मारी दी। जिसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना ज़बरदस्त था कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गई और सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
फॉर्च्यूनर चालक ने ऑटो-ट्रैक्टर ट्राली को मा-री ट-क्कर, 3 की मौ-त#ENCOUNTERNEWS #NewsUpdates #PUNJABNEWS #Accident #LatestNews pic.twitter.com/fQorzQt5T5
— Encounter India (@Encounter_India) January 29, 2026
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बहुत तेज़ रफ़्तार से आ रही थी और ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख सका, जिसकी वजह से यह भयानक हादसा हुआ। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ऑटो में सवार लोग दूर जा गिरे।
हादसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार महिलाएं और छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से पास के हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं, ऑटो में सवार घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे के बाद ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही जीरकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
