जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध पिस्तौल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बाबा बकाला अमृतसर के रहने वाले यकूब अल्ली, बटाला कला अमृतसर निवासी सिपाहियां, मोगा के सोनू, गुरदासपुर के पिंकू और जोबन मसीह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पांचों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। इसके बाद आरोपियों के लिंक खंगालने में जुट गई है।
एडीसीपी का आया बयान
एडीसीपी जंयत पुरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान नगंल शामा के पास मौजूद थे, इसी दौरान उन्होंने एक स्विफ्ट कार सवार युवकों को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे से अवैध पिस्तौल बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड दौरान पुलिस को एक ग्लॉक पिस्तौल और दो देसी पिस्तौल सहित कुल चार पिस्तौल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड दौरान पूछताछ में जुटी है।
