फिरोजपुर: नशे और क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सुरिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि समाज विरोधी तत्वों और शरारती तत्वों की घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए “ऑपरेशन गैंगस्टर पर वार” अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस स्पेशल अभियान के दौरान विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो पूरी सर्तकता के साथ क्षेत्र में अवैध तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
एसएसपी सुरिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआईए जीरा की एक टीम, सहायक थानेदार गुरसाहिब सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त पर तैनात थी। इस दौरान जीरा-फिरोजपुर रोड के अधीन आते गांव फेरोके के बस अड्डे के पास पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जसविंदर सिंह उर्फ बग्गू पुत्र चिमन सिंह निवासी गांव लक्का सिंह वाला हिठाड़ थाने ममदोट अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और ये अवैध असहले की सप्लाई भी करता है। ऐसे में आरोपी आज भी बंद पड़े पेट्रोल पंप रकबा गांव फिरोके में खड़ा किसी ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जसविंदर सिंह को 3 अवैध पिस्टल, 3 मैगज़ीन और 10 रौंद के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान के दौरान थाना मुखु पुलिस टीम के सहायक थानेदार सुखबीर सिंह समेत साथी कर्मचारियों ने जालंधर त्रिकोणी, मक्खु में नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए सागर उर्फ तेज़ी पुत्र जसविंदर सिंह निवासी गली नंबर 4 गोलबाग, फिरोजपुर शहर, थाना सिटी फिरोजपुर को भी 1 अवैध पिस्टल, 2 मैगज़ीन, 5 रौंद और 2 खोलों के साथ गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी के निशादेही से 2 अवैध पिस्टल और 2 मैगज़ीन भी बरामद किए गए।
