जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती को लेकर आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा, सासंद राजकुमार चब्बेवाल ने बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी देकर वाराणसी के लिए रवाना किया। इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जहां स्टेशन पर श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी के जयकारें लगाए गए और मधुर कीर्तन किया गया। वहीं संत निरंजन दास जी का आर्शीवाद लेने के लिए सासंद चरणजीत सिंह, विधायक परगट सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर पंजाबियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज संत निरंजन दास जी की अगुवाई में ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं सासंद राजकुमार चब्बेवाल ने भी इस पावन अवसर पर पंजाबियों को हार्दिक बधाई दी। चब्बेवाल ने कहा कि आज स्पेशल ट्रेन संत निरंजन दास की अगुवाई में ट्रेन रवाना हुई है। हर साल की तरह हजारों श्रद्धालु ट्रेन के जरिए काशी में नतमस्तक होने के लिए रवाना हुए है।
हर साल की तरह आज ट्रेन को रवाना किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल 650वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, लेकिन उससे एक पहले ही सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान सीएम भगवंत मान की अगुवाई में सब कमेटी का गठन किया गया और उसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इस सब कमेटी की आज मीटिंग हुई, जिसमें भारी संख्या में संत महापुरुष पहुंचे। इस दौरान पूरे साल इस सेमिनार को मनाने के बारे में विचार विर्मश किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शहर और गांव में इस पावन अवसर को मनाया जाएगा और बच्चों को गुरु के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
वहीं एक फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर कहा कि 12 साल बाद देश के प्रधानमंत्री जालंधर दौरे पर आ रहे है और वह अपनी श्रद्धा प्रगट करने के लिए पहुंच रहे है। वहीं लगातार सरकारी इमारतों को धमकी देने के मामले में कहा कि यह अफवाहें फैलाई जा रही है, उक्त अफवाह फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर संत निरंजन दास जी को पद्म श्री अवार्ड मिलने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि डेरा बल्लां के द्वारा लंबे समय से समाज को इकट्ठा करने के लिए योगदान दिया जा रहा है। ऐसे में गुरु प्रचार के साथ उनके द्वारा संगत को जोड़ा गया, इसी को लेकर संत निरंजन दास जी को पद्म श्री अवार्ड दिया जा रहा है।
