लुधियानाः जिले के मुल्लापुर दाखा के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार 2 नौजवान घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना लुधियाना-भठिंडा मुख्य मार्ग पर हुई है। वहीं घायलों की पहचान लुधियाना निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह और गांव बुढ़ेल निवासी सतनाम सिंह पुत्र जगरूप सिंह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की पैरों में फ्रैक्चर आया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि वे रकबा गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवादार के रूप में कार्यरत हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस व्यस्त मार्ग पर गति नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधों को और सख्त करने की मांग की है। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
