लुधियानाः सिविल अस्पताल के बाहर भारी जाम को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। आज सिविल अस्पताल में इमरजेंसी जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर एंबुलेंस चालकों में रोष पाया जा रहा है। एंबुलेंस चालकों ने कहा कि रास्ते में पुलिस सहित प्राइवेट गाड़ियां खड़ी की गई है, ऐसे में मरीजों को उन्हें इमरजेंसी तक ले जाने में बाहरी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं अब प्राइवेट गाड़ियां रास्ते में खड़ी होने के कारण गंभीर हालत में मरीजों को ले जाने में परेशानी हो रही है।
इसी को लेकर उनका मरीजों के परिजनों के साथ विवाद हो जाता है। जिसके कारण आज एंबुलेंस चालकों ने रास्ता बंद करके रोष व्यक्त किया है। एंबुलेंस चालक ने कहा कि गाड़ी में ऑक्सीजन पर मरीज मौजूद है, लेकिन उन्हें इमरजेंसी तक ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद मरीज को इमरजेंसी के दूर ही उतारा गया, अगर मरीज की इमरजेंसी तक पहुंचने पर मौत हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
उन्होंने कहा कि गलत तरीके वाहन पार्क करने को लेकर गंभीर मरीजों इमरजेंसी गेट तक पहुंचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कुछ घंटे पहले भी पुलिस की गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सिविल अस्पताल पुलिस चौंकी की महिला कर्मी ने कहा कि इस मामले में अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएंगी। वहीं एबुलेंस चालकों ने उन्हें परेशानी को लेकर कहा कि रोजाना मरीजों को इमरजेंसी तक ले जाने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद महिला कर्मी थाना प्रभारी के ध्यान में मामला लाने का आश्वासन देकर चली गई।
इस मामले को लेकर एसएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से अलग पार्किंग ली गई है, जल्द ही पार्किंग को दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर यह बताना उचित है कि क्या जब तक पार्किंग शिफ्ट नहीं हो जाती तब तक गंभीर हालत में एंबुलेंस में आने वालेे मरीजों को इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ेंगा।
