जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती को लेकर हर साल की तरह इस बार भी बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के श्री गुरु रविदास धाम के लिए जालंधर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंचने लगे है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है, जहां प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन किया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पहुंच रहे है।
दूसरी ओर काशी जाने वालें हजारों श्रद्धालुओं को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए है। वहीं संत निरंजन दास जी का आर्शीवाद लेने के लिए सासंद चरणजीत सिंह, विधायक परगट सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड स्थित श्री गुरु रविदास धाम पर भव्य सजावट की गई है।
ऐसे में इस पावन अवसर को लेकर श्री गुरु रविदास धाम रोड पर मेला भी लगा हुआ है। वहीं संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु पर्व के 649वीं जयंती को लेकर पंजाबियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने लोगों को बेगमपुरा को लेकर जो बात की है, उस पर ध्यान देकर इकट्ठे होकर यत्न करने की अपील की है।
बता दें कि 1 फरवरी को रविदास जयंती पर 2 लाख से अधिक अनुयायी दर्शन करने का अनुमान है। ऐसे में 500 से अधिक प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी मत्था टेकेंगे। वहीं, गुरु संत निरंजन दास 30 जनवरी को काशी पहुंचेंगे। रविदास जयंती पर उनका जन्मस्थान सीर गोवर्धन सजने-संवरने लगा है। एक सप्ताह पहले से ही सेवादारों का जत्था काशी पहुंच चुका है। अनुयायियों के रहने-खाने और ठहरने के लिए 80 से ज्यादा तंबू लग रहे हैं। संत रविदास मंदिर से लेकर सीर गोवर्धन का पूरा इलाका मेले में तब्दील होने लगा है। श्रीगुरु रविदास जन्म स्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल सरोवा ने बताया कि मैदान में सत्संग के लिए सभा स्थल पर जर्मन हैंगर बन रहा है।
मैदान के सामने ही 80 से ज्यादा टेंट बनाए जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों के अनुयायियों के ठहरने के लिए अलग-अलग टेंट और लंगर बन रहे हैं। 60 फीट चौड़ा और 120 फीट लंबा सत्संग पंडाल बन रहा है। सत्संग पंडाल के भीतर मंच बनेगा, जिस पर संत निरंजनदास का प्रवचन होगा। अस्थायी पुलिस चौकी, हेल्थ कैंप बन चुका है, जो 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा। मंदिर से लौटूवीर मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू है। लंगर हाल में जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 90 फीसदी कार्य हो चुके हैं। इस बार वातानुकूलित 60 कमरे भी तैयार किए जा रहे हैं। पंजाब, हिमाचल प्रदेश वे हरियाणा से सेवादार और संगत के आने लगी है।
