नई दिल्ली: यहां एक ओर शेयर बाजार में रुकावट नहीं हो रही वहीं सोने-चांदी में भी तूफान आ चुका है। अभी तक सोना सिर्फ 3 हजार से 5000 रुपये चढ़ रहा था परंतु आज सोने ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई है। मल्टी कमोडिटी मार्केट में सोना करीबन 16000 रुपये चढ़ गया है वहीं चांदी में भी 20 हजार रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। इसने 4 लाख लेवल पार कर लिया है। पहली बार चांदी की कीमत 4 लाख के पार पहुंच चुकी है।
मार्च वायदा के लिए एमसीएक्स पर गुरुवार को चांदी का दाम 21276 रुपये चढ़कर 4,06,642 रुपये था जो कि ऑलटाइम हाई लेवल है। ऐसे ही 2 अप्रैल वायदा के लिए सोना 15900 रुपये चढ़कर 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। इतनी तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स निवेशकों को भी सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
24 घंटे में बढ़े दाम
चांदी ने जिस रफ्तार से छलांग लगाई है वह बाजार के जानकारों के लिए भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 4,07,456 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुका है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी चांदी ने अपनी ऑल टाइम हाई कीमत दर्ज करवाई गई है। गौर करने वाली बात यहां पर यह है कि चांदी को 4 लाख के जादुई आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये की दरकार थी। इसको उसने सिर्फ 24 घंटे के अंदर पूरा कर लिया। यह तेजी अचानक नहीं आई है। बीते मंगलवार को चांदी के भाव में 40,500 रुपये का भारी भरकम उछाल भी देखने को मिला था। इसेके ठीक अगले दिन यानी की शुक्रवार को कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
सोना की कीमतों ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि सिर्फ चांदी ही नहीं बल्कि सोने की कीमतें भी इस समय आस-मान को छू रही हैं। एमसीएक्स पर सोने का भाव 1,75,869 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है। यह अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 5,000 रुपये की जबरदस्त बढ़त के साथ 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर बंद हुआ था।
