मोहालीः इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़े ग्रुप बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम द्वारा मोहाली और चंडीगढ़ में स्थित ग्रुप के दफ्तरों और ग्रुप के डायरेक्टर्स के घरों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, ग्रुप के एयरपोर्ट रोड पर स्थित दफ्तर और ग्रुप के डायरेक्टर के चंडीगढ़ सेक्टर में स्थित कोठी पर भी इनकम टैक्स की रेड जारी है।
यह रेड कांग्रेस के पूर्व नेता श्याम सुंदर अरोड़ा से जुड़े होने के संकेतों के कारण भी देखी जा रही है, क्योंकि बताया जा रहा है कि उनका इस कंपनी से संबंध रहे हैं। इनकम टैक्स विभाग दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की गहराई से जांच कर रहा है। फिलहाल अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले से संबंधित और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
