अलवरः सरिस्का क्षेत्र के पास प्रतापगड़ के गुवाड़ा गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां खेत में लेपर्ड पेड़ पर फंदे से लटका मिला। दरअसल, खेतों से जंगली जानवरों को दूर रखने के लिए किसान ने फंदा लगाया हुआ था जिसमें लेपर्ड फंस गया। करीब 3 से 4 घंटे तक लेपर्ड पेड़ पर लटका रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।
हा*दसे का शिकार हुई स्कूल बस, टूटा बिजली का पोल#Leopard #तेंदुआ #LeopardFound #खेत_में_तेंदुआ #वन्यजीव_मामला #WildlifeAlert #ForestDepartment #encounternews #We_support_UGC_Act pic.twitter.com/1Gehnn9I5v
— Encounter India (@Encounter_India) January 29, 2026
वन नाका प्रतापगढ़ के अंतर्गत झिरी ग्राम पंचायत के शाखा का गुवाड़ा इलाके में सूचना पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। डीएफओ आरके हुड्डा के निर्देश पर राजगढ़ एसीएफ प्रशांत कुमार गौड़ और रेंजर जितेंद्र सैन ने घटनास्थल का जायजा लिया। टीम ने पेड़ पर लटके मृत लेपर्ड को उतारा और थानागाजी रेंज ऑफिस ले जाया गया। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बुधवार को गांव के प्रभुदयाल मीणा (54) पुत्र किशनलाल मीणा को हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने खेत में फंदा लगाया था।
रेंजर जितेंद्र सैन ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से शिकार के उद्देश्य व उसके साथ कौन-कौन शामिल थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दम घुटने से लेपर्ड की मौत हुई। 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
