जालंधर, ENS: पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर पर अभी भी रोक नहीं लगा पा रही। यही कारण है चाइना डोर से अभी भी हादसे हो रहे है। चाइना डोर से कई लोग और पक्षी घायल हो चुके है। वहीं ताजा मामला बस्ती दानिशमदा से सामने आया है, जहां चाइना डोर ने कबूतर को चपेट मे ले लिया। कबूतर के डोर फंसने से यह खेल में गिर गया, जिसे वहां से निकल रहे युवक बस्ती दानिशमदां के रहने वाले अमन ने देख लिया।
डोर कबूतर के पखों से लग गई और उड़ने के चक्कर में कबूतर का पंखों पर जख्म हो गए, जिसकी अमन ने वीडियो बना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दी और चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों से गुहार लगाई कि इस डोर का इस्तेमाल न करें ताकि किसी की जान को खतरा न हो। अमन ने बताया कि डोर की चपेट में आने कबूतर पंख बुरी तरह से घायल हो गए थे। वह कबूतर को पकड़कर घर ले गया, जहाँ ले जाकर उसने कबूतर की मरहम पट्टी की।
उसने एक दिन कबूतर का ध्यान रखा और दिन में कई बार उसके दवाई लगा ठीक किया। उसने कहा ठीक होने के बावजूद भी कबूतर से उड़ा नहीं जा रहा था और काफी मशक्कत के बाद कबूतर उड़ पाया। उसने वीडियो में बना वेस्ट इलाके में डोर बेचने वालों का जिक्र किया। उसने कहा कि रसीला नगर बस्ती बस्ती दानिशमदा सहित कई इलाकों में बिकी लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से कबूतर घायल हो गया और अगर वह कबूतर मदद के लिए आगे आता तो शायद वह न बचता।
