फगवाड़ाः गांव पांशटा से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 11 वर्षीय एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पांशटा पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के जरनैल सिंह के बड़े बेटे का जन्मदिन था, जिसे लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान जरनैल सिंह के छोटे बेटे ने पतंग उड़ाने के लिए डोर लाने की जिद की।
परिजनों ने उसे समझाते हुए पढ़ाई करने के लिए कमरे में भेज दिया। कुछ समय बाद जब परिजन बच्चे को देखने कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां बच्चे को पर्दों की पाइप से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
