लुधियानाः जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एडवोकेट व गांव जोधा से सटे गांव रत्ना के सरपंच ने खुदकशी करके जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मनपिंदर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मनपिंदर सिंह ने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या की है।
मनपिंदर को परिजनों द्वारा डीएमसी (DMC) अस्पताल ले जाया गया। मनपिंदर की स्थिति नाजुक होने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जब परिजन मनपिंदर को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ विवाद चल रहा था। जिसको लेकर परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सरपंच के करीबियों और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है ताकि विवाद की असली वजह सामने आ सके। इस घटना के बाद पूरे गांव और वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई है।
