पठानकोटः शहर के मोहल्ला रामपुरा में बनाए गए गुरु घर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में एसपी मुखविंदर पाल सिंह का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए इस घटना को लेकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई। उन्होंने कहा कि वहां पर बेअदबी की कोई घटना नहीं हुई है।
दरअसल, वहां पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग वृद्ध हो चुके थे। ऐसे में अंग वृद्ध होने के कारण सत्कार कमेटी का कहना था कि इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कमेटी के अनुसार इस वृद्ध अंग की बेअदबी हो सकती है, जिसको लेकर कमेटी गुरुद्वारा कमेटी और सत्कार कमेटी ने फैसला लिया गया कि इस ग्रंथ साहिब का प्रकाश ना करवाया जाए। जिसके बाद इस गुरु ग्रंथ साहिब को प्रशासन के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब श्री बारठ ले जाया गया और उसे सेवा संभाल के लिए रखा गया था, वहां पर इन अंगों की सेवा की जाएंगी।
वहीं गुरुद्वारा साहिब में तंदरुस्त गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया जाए। एसपी ने कहाकि वहां पर कोई भी बेअदबी की घटना सामने नहीं आई है। ऐसे में गुरुद्वारा कमेटी को हिदायत दी गई मर्यादा को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को नियुक्त किया जाए और गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों का पूर्ण मर्यादा के अनुसार प्रकाश करवाया जाए।
