लुधियानाः जिले में सलेम टाबरी इलाके के वरिंदर नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां कार चालक की चपेट में आने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक सफेद रंग की कार बेजुबान को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए नजर आ रही है। पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित हरवंस ने बताया कि 23 तारीख को उनके घर पर रिश्तेदार शादी का कार्ड देने आया था। इसी दौरान गेट खुला रह गया और उनका पालतू कुत्ता अचानक बाहर गली में निकल गया।
उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही सेकंड में उनके साथ क्या होने वाला है। मामले की सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार गली से गुजरती है। कार के अगले हिस्से के नीचे कुत्ता आ जाता है लेकिन ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा देता है। बेजुबान कुत्ता कार के नीचे फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला जाता है। इसके बाद घर की महिला और कुछ लोग बाहर निकलते है।
जिसके बाद उसे एक्टिवा पर लेजा डॉक्टर के पास भागते है लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। वही पीड़ित मालिक हरवंस ने कहा हमारा पड़ोसी ही कार चला रहा था। हमारे बीच पहले से मनमुटाव चल रहा है। उसने जानबूझकर मेरे कुत्ते को निशाना बनाया और गाड़ी नहीं रोकी। यह हादसा नहीं हत्या है।थाना सलेम टाबरी की पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत और सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।सीसीटीवी की बारीकी से जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
