होशियारपुरः कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दरअसल, आज सुबह ईडी और आयकर विभाग ने उनके घर पर छापेमारी की है। बता दें कि वे पहले से ही भ्रष्टाचार के दोहरे मामले में शामिल हैं। इस दौरान घर के गेट को बंद कर दिया गया है और किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान नेता को घर में नज़रबंद किया गया है।
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। सुंदर श्याम अरोड़ा के खिलाफ जांच के बारे में कोई विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री पहले से ही भ्रष्टाचार के दोहरे मामले में फंसे हुए हैं।
