बठिंडाः पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद चाइना डोर पर बिक्री जारी है। यही कारण है कि चाइना डोर से लगातार हादसे हो रहे है। हाल ही में एक सप्ताह में लुधियाना में 2 लोगों की चाइना डोर से मौत हो गई। वहीं अब ताजा मामला जिले के रामपुरा फूल से सामने आया है। जहां रेलवे ओवर ब्रिज पर चाइना डोर की चपेट में आने से नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, नौजवान की गर्दन पर गहरा घाव हो गया।
घायल नौजवान की पहचान रविंदर सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी रामपुरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह बाइक पर किसी काम के सिलसिले से जा रहा था। इस दौरान अचानक रास्ते में चाइना डोर उसके गले में फंस गई और उसकी गर्दन पर गहरा घाव आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित परिवार ने चाइना डोर के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
