लुधियानाः जिले के खन्ना में कार में कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग कॉलोनी में एक कार के अंदर जहरीला कोबरा सांप घुस गया। जिसके बाद कार मालिक ने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। रिटायर्ड साइंस टीचर राजिंदर सिंह ने बताया कि वो सुबह अपने पोतों को छोड़कर घर आए और कार घर के अंदर खड़ी की।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद वो बाहर आए, तो कुछ दूरी पर उन्हें कोबरा दिखा। कोबरा आया और कार के नीचे चला गया। उसे भगाने की कोशिश की, तो वह कार के पिछले हिस्से में चला गया। उसके बाद उन्होंने रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने उसे पहले घर में ही निकालने की कोशिश की, लेकिन वो पेट्रोल की टंकी के पास जाकर छिप गया।
कार मालिक राजिंदर सिंह ने बताया कि सांप कार के निचले हिस्से में था, तो वहां से रेस्क्यू टीम को उसे पकड़ने में प्रॉब्लम हो रही थी। उसके बाद रेस्क्यू टीम कार को लेकर एक वॉशिंग सेंटर में गई। वहां पर कार को लिफ्ट से ऊपर उठाया और उसके बाद सांप को बाहर निकालने लगे। करीब डेढ़ घंटे के बाद वहां पर सांप को पकड़ा जा सका। राजिंदर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़ा और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो इन दिनों अपने वाहनों पर नजर रखें, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
