मानसाः जिले के खियाला गांव में 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में पति-पत्नी और एक नौजवन की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक अन्य नौजवान गंभीर घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बाहरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 2 स्विफ्ट कारों की आपस में टक्कर हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। वहीं एसएमओ गुरमीत गुरमेल सिंह ने बताया कि मानसा के खियाला कला गांव में 2 गाड़ियों में हुए हादसे में 3 की मौतें हो चुकी हैं, जबकि एक नौजवान गंभीर हालत के कारण उसे बाहरी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उपकार सिंह और उसकी पत्नी सुपिंदर कौर, जो रतिया (हरियाणा) के निवासी की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार बलकार सिंह खियाला गांव का रहने वाला है और उसकी मौत हो चुकी है तथा उसके दोस्त अमरप्रीत सिंह को गंभीर हालत के चलते बाहरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस संबंध में सूचना भी भेज दी गई है ताकि इस विषय में कार्रवाई की जा सके।
