श्री फतेहगढ़ साहिब: श्री फतेहगढ़ साहिब के खमानों के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय मनविंदर सिंह उर्फ मान के रूप में हुई है। मनविंदर सिंह 12वीं कक्षा का मेडिकल विद्यार्थी था और खमानों के एक निजी स्कूल में पढ़ता था।
मिली जानकारी के अनुसार किसी मामूली तकरार के बाद उसके दोस्तों ने ही उस पर किरच से हमला कर दिया। इस घटना में मनविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम मनविंदर के ताया के सामने खुले बाजार में दिया गया। परिवार ने बताया कि मृतक मनविंदर सिंह मां-बाप का इकलौता पुत्र था।
मृतक के ताया सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया कि उनके परिवार में विवाह रखा हुआ था, जिसके लिए वे खरीदारी करने खन्ना रोड पर खड़े थे। जैसे ही उन्हें शोर की आवाज सुनाई दी तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। जहां उन्होंने देखा कि उनके भतीजे पर उसके दोस्तों ने किरच से हमला कर दिया था और उसकी मौत हो चुकी थी।
