लुधियानाः जिले के घनी आबादी वाले इलाके जवाहर नगर कैंप की गली नंबर 4 में देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि समय रहते बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकल आए जिससे एक बड़ा जानी नुकसान टल गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि रात के समय रसोई में खाना बनाया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक सिलेंडर की पाइप से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते आग भड़क उठी। परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने के लिए उस पर गीले गद्दे भी डाले लेकिन आग की लपटें इतनी बड़ी कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया। शोर मचते ही आस-पड़ोस के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। भीड़ी गलियां होने के बावजूद फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। दिनेश कुमार दमकल विभाग अधिकारी ने बताया हमें रात में आग लगने की सूचना मिली थी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत स्थिति को संभाला। आग सिलेंडर की पाइप से शुरू हुई थी, समय रहते काबू पा लिया गया जिससे कोई बड़ी जनहानि या संपत्ति का भारी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के वक्त घर में बच्चे भी मौजूद थे। लपटें उठती देख बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि घर के सामान को नुकसान पहुंचा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचती तो घनी आबादी होने के कारण बड़ा धमाका हो सकता था।
