अमृतसर। अटारी बॉर्डर पर जोश और देशभक्ति से भरे माहौल में 77वां रिपब्लिक डे मनाया गया। 26 जनवरी के मौके पर बॉर्डर पर खास प्रोग्राम रखे गए हैं, जहां हर तरफ तिरंगे की शान और “भारत माता की जय” के नारे गूंजे। इस मौके पर पंजाबी कल्चर को समर्पित एक रंगारंग प्रोग्राम भी रखा गया है, जिसमें लोकगीतों, डांस और कल्चरल प्रस्तुतियों के ज़रिए पंजाब की पारंपरिक विरासत को दिखाया गया। इसके साथ ही, BSF जवानों ने अपनी कला और बहादुरी दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं, शाम को रोज़ाना होने वाली रिट्रीट परेड देखने के लिए सैकड़ों लोग अटारी बॉर्डर पहुंचे। रिपब्लिक डे के मद्देनजर आज की परेड और प्रोग्राम को और भी खास बनाया गया है। इस दौरान BSF डॉग टीमों ने भी अपना कमाल दिखाया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। कुल मिलाकर अटारी बॉर्डर पर आज का दिन देशभक्ति, एकता और जोश का प्रतीक बन गया है।
