पंचकूलाः जिला के रत्तेवाली गांव के नजदीक आज सुबह स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप पलट गई हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से कोट स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि यह बच्चे रत्तेवाली गांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव रत्तेवाली के पास से निकले थे और अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी में कोई टेक्निकल फाल्ट आने की भी बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय गाड़ी में करीब 15 बच्चें सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से 2 के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। पिकअप गाड़ी पलटने के चलते घायल हुए बच्चों में खुशी और सुरेंद्र शामिल हैं। खुशी तीसरी और सुरेंद्र 5वीं कक्षा का छात्र है। उन्हें उपचार के लिए कोट प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेकर गए, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
इस दौरान गाड़ी जब गांव के बाहर सत्संग भवन के पास पहुंची तो साफ्ट टूट गई। साफ्ट टूटने के कारण गाड़ी पलट गई। जिसके कारण बच्चे दूर जाकर गिरे। हालांकि घटना के समय अधिकांश बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। लेकिन 2 बच्चों के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। वहीं इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। जिसमें गाड़ी अचानक से पलटते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के दौरान बच्चे दूर जाकर गिरे। हालांकि हादसा टेक्निकल खामी के कारण हुआ है, जो सीसीटीवी में भी क्लियर हुआ है।
