पठानकोटः 26 जनवरी 1950 देश का वो दिन है जिस दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ और लोगों को उनके डेमोक्रेटिक अधिकार मिले। आज इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पठानकोट में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं और वातावरण की झांकियों द्वारा लोगों को साफ सफाई रखने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जहां सभी को एक जुट होकर देश भक्ति के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया, वहीं उन्होंने सरकार द्वारा 4 साल में किए गए कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लगातार लोगो के लिए सेहत सुविधा को बढ़िया सुविधा देने के लिए यत्न कर रही है। दूसरी तरफ़ मुस्लिम कम्युनिटी ने भी गणतंत्र दिवस पर हिस्सा लिया। जिले के गांव नाला में 26 जनवरी पर एक प्रोग्राम रखा गया, जहां मुस्लिम कम्युनिटी के बच्चे मदरसे में पढ़ते हैं, जिसमें बच्चों ने भारत माता के नारे लगाए।
उन्होंने “की जय” के नारों के साथ तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाकर देश में बैठे शरारती तत्वों को एकता का मैसेज दिया। इस बारे में जब बच्चों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि भले ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हो गया था, लेकिन लोगों को असली आज़ादी 26 जनवरी 1950 को मिली जब बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का लिखा संविधान पास हुआ और लोगों को उनके डेमोक्रेटिक अधिकार मिले। बच्चों ने कहा कि यह देश सबका है और हम भी इसमें आते हैं और हम सबको मैसेज देते हैं कि देश को एक करने और इसे तरक्की की ओर ले जाने में अपना योगदान दें।
