शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के प्रागपुर में आयोजित 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। यह पहला अवसर था जब प्रागपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी तरुणा ने किया, जिसमें आईआरबीएन, पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स सहित विभिन्न टुकड़ियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा के लिए कृषि और बागवानी आयोग के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए आगामी बजट सत्र में विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने जसवां विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रागपुर में एसडीएम कार्यालय और नल्सूहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लंबित बकाया का भुगतान जनवरी माह में किया जाएगा, जिस पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सरकार ‘समृद्ध हिमाचल विजन’ दस्तावेज को अंतिम रूप दे रही है, जो पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रतिरोधक क्षमता और समावेशी विकास पर आधारित होगा। कठिन वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद सरकार संसाधन बढ़ाने, गैर-जरूरी खर्चों में कटौती और जनकल्याण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह विजन हिमाचल प्रदेश के सतत और संतुलित विकास के लिए एक साझा रोडमैप साबित होगा।

