बठिंडाः देश भर में आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं जिले की मोड़ मंडी के पास गणतंत्र दिवस के समागाम पर विधायक और नगर काउंसिल के अध्यक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार विधायक का नगर काउंसिल अध्यक्ष करनैल सिंह के साथ कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों में विवाद इतना बड़ा कि विधायक और नगर काउंसिल अध्यक्ष में हाथापाई हो गई।
इस घटना की पुष्टि थाना मोड़ के एसएचओ तरुणदीप सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा विधायक और नगर काउंसिल अध्यक्ष के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हुआ है। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैकि हाथापाई के बाद नगर काउंसिल अध्यक्ष ने 30 लाख को लेकर गंभीर आरोप लगाए। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
