जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के ठेका कर्मी द्वारा प्रदेश भर के सभी डिपुओं पर गेट रैलियां की जा रही है। यह फैसला यूनियन की प्रदेशस्तरीय बैठक में लिया गया था। मामले की जानकारी देते हुए नेता बलविंदर सिंह ने बताया ने बताया कि किलोमीटर स्कीम के तहत नई बसें डालने के लिए बार-बार टेंडर लगाया जा रहा है, जिसका यूनियन द्वारा विरोध किया जा रहा है।
इस दौरान कई साथियों को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस समय 58 दिन से उनके साथी जेल में बंद हैं। ऐसे में साथियों की रिहाई को लेकर आज जालंधर सहित राज्य भर में गेट रैलियां की जा रही है। यूनियन की मुख्य मांग है कि सरकार पनबस और पीआरटीसी के मुफ्त बस सफर के बनते 1200 करोड़ का भुगतान करे, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों को सड़कों पर संघर्ष करने की नौबत न आए।
साथ ही यूनियन ने नए बस बेड़े के विस्तार के लिए बैंकों से लोन लेकर बसें शामिल करने और प्राइवेट ऑपरेटरों को आगे न आने देने की भी मांग की है। यूनियन ने कहा कि है कि यदि सरकार ने 28 जनवरी तक मांगों का हल नहीं निकाला तो संगरूर में पक्का धरना दिया जाएगा। 9 फरवरी को गेट रैलियां, 11 फरवरी को डिपुओं में बसें बंद किए जाएंगे। यूनियन ने कहा कि इस आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह मैनेजमेंट की होगी।