गुरदासपुरः विदेश में अच्छे भविष्य की उम्मीद लेकर डेढ़ साल पहले आर्मेनिया गए बटाला के नज़दीकी गाँव रंगीलपुर के युवक की नए साल आते ही ब्रेन अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय पवनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रंगीलपुर के रूप में हुई है। परिवार सदस्यों को अनुसार पवनदीप को कर्ज लेकर आर्मेनिया देश भेजा था।
जहां ब्रेन अटैक से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एनआरआई भाइयों और केन्द्र सरकार के सहयोग से मृत युवक की देह आज यानी सोमवार देर शाम गांव पहुंचाई जाएगी। युवक के रिश्तेदार मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक ने अपनी पत्नी सिमरंजीत कौर और 2 बेटियों (तीन साल और 10 महीने की) को पीछे छोड़ गया है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार पवनदीप को उन्होंने 3 लाख रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा था। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को मृतक की देह आर्मेनिया से भारत आ रही है, जिसके बाद गांव पहुंचने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मृतक पवनदीप का सम्बन्ध गरीब परिवार से था और उसके पिता भी मेहनत-मज़दूरी कर परिवार पाल रहे हैं।
