ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के नजदीकी जलग्रां में रविवार को देवभूमि फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गांव के ही होनहार खिलाड़ी विपिन की याद में इस कैंप का आयोजन किया गया
इस मौके पर स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर के दौरान 60 यूनिट रक्त दान किया गया। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के नेत्रों की जांच करते हुए 300 से ज्यादा लोगों को नजर के चश्मे पहनने का परामर्श दिया। जिसका खर्च भी देवभूमि फाउंडेशन और स्थानीय युवाओं द्वारा वहन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतपाल सिंह सती ने युवाओं से आह्वान किया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान आवश्यक करें इसके साथ ही जहां संभव हो सके वहां निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन करते हुए लोगों को सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
इस मौके पर देवभूमि फाउंडेशन की तरफ से प्रिंस ठाकुर, स्थानीय युवाओं में विशाल, राजू, यशपाल, अनमोल, साहिल, राजपाल, मंगतराम, राजेंद्र, आदर्श और नितिन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।