पठानकोटः जिले में पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुजानपुर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार टीम ने मौके पर जाकर रेड की और आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक छोटी रिवॉल्वर और एक बड़ी रिवॉल्वर बरामद की।
इस संबंध में सुजानपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मोहित ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी करीब 10 केस दर्ज हैं। अब उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।